- पीड़ितों को हरसम्भव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन
- पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
- 48 घण्टे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश
- जिलाधिकारी फसलों के नुकसान का तत्काल आकलन करें
- अधिकतम 48 घण्टे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं
सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने, नाव डूबने, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि आदि से किसानों एवं अन्य नागरिकों को हुए नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी प्रभावित लोगों को आश्वस्त किया है कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हरसम्भव सहायता सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं में मृत व्यक्तियों के पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मकान क्षति, पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घण्टे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए अधिकतम 48 घण्टे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं। जनपद के प्रभारी मंत्री उन सभी क्षेत्रों, जहां-जहां हानि हुई है, का दौरा करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।
मौसम में ये उठापटक का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा
मौसम विभाग के नए अलर्ट में बताया गया है कि मौसम में ये उठापटक का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा। पर लगातार बदलता यह मौसम रविवार 15 मार्च को प्रदेश से बाहर चला जाएगा। पश्चिमी यूपी के जिलों में शनिवार रात से राहत हो जाएगी और बारिश बंद हो जाएगी लेकिन, पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों में रविवार से ही मौसम खुलना शुरु होगा।
मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी करते हुए कहाकि प्रदेश के दर्जनभर जिलों में शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक मौसम के और ज्यादा बिगड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। शुक्रवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में पहले ओले गिरे फिर बारिश और ओले गिरे। मटर के दाने जितने बड़े ओले ने फसलों का बुरा हाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में शुक्रवार दोपहर के बाद तेज बारिश, ओले के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। इन जिलों के साथ ही अमेठी, श्रावस्ती, बहराइच, गोण्डा, बस्ती, सिद्धार्थनगर और प्रतापगढ़ में यही संभावना बरकरार है।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि बारिशा, ओलावृष्टि का यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहेगा। पर रविवार 15 मार्च से प्रदेश के मौसम में राहत आएगी। पश्चिमी यूपी के जिलों में शनिवार रात से ही राहत हो जाएगी और बारिश बंद हो जाएगी लेकिन, पूर्वी और मध्य यूपी के जिलों में रविवार से मौसम खुलना शुरू होगा।
शुक्रवार को हुए आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आम के बौरों पर भी बुरा असर पड़ है, हालांकि गर्मी शुरू होने के दिन कुछ और आगे खिंच गए हैं। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ेगी।