शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी लखनऊ में सीएमस स्कूल के छात्र आदर्श गोयल ने ISC बोर्ड में 99% नंबर लाकर अपना नाम पूरे देश मे रोशन किया।
“नया भारत दर्पण समाचार” से फोन पर बातचीत में आदर्श ने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता पिता को देना चाहूंगा जिहोंने इस सफलता को पाने मेरी बहुत ही मदद की। हर पल, फिर वो चाहे जैसी मदद हो उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया व सफलता के लिए मुझे सही दिशा निर्देश दिया।