सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। लॉकडाउन और लोगों के सहयोग का नतीजा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नजर आ रहा है। पांच दिन से कोरोना संक्रमण की चपेट में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि बिना लोगों के सहयोग के कोरोना से जंग जीत पाना कठिन है। सोशल डिस्टैंसिंग से हम लोग कोरोना को हरा सकते हैं।
बीते 20 मार्च को लखनऊ में बॉलीबुड गायिक कानिका कपूर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कानिक ने लखनऊ में कई पार्टियों में शिरकत की थी। यह सुनकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के होश उड़ गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मशक्कत कर कनिका के संपर्क व पार्टी में शामिल सभी लोगों की जांच की। अभी तक जांच में किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक लोगों को 14 दिन एकांत में रहने की सलाह दी गई उनका भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
मुल्लाही खेड़ा में पाए गए दो संक्रमण संदिग्ध
थाना सरोजनीनगर के गांव नटकुर मजरा मुल्लाहि खेड़ा गांव में संदिग्ध कोरोना मरीज मिला है और उसके साथ मे जितने भी दोस्त है सब शक के दायरे में है सभी अभी 2 लोग लोकबंधु गए हुए है । अजीत साहू और कुलदीप साहू नामक दो लोगों को संक्रमण की संभावना से स्थानीय लोकबंधु भेजा गया है वहीं मुल्लाही खेड़ा के अनिल साहु को कारोना पाज़िटिव पाया गया है।
कोरोना सैम्पल कलेक्शन के नोडल ऑफिसर डॉ. एपी सिंह के मुताबिक लगातार जांच के लिए संदिग्ध लोगों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। भरपूर सहयोग व एहतियात से संक्रमण के प्रसार को रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का असली वक्त आ गया है। लोगों घरों में रहें। मिलना-जुलना 21 दिनों तक पूरी तरह से बंद कर दें। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में केजीएमयू पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि हाथ धुलकर और लोगों से दूरी बनाकर बीमारी को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। हर सर्दी जुकाम कोरोना वायरस नहीं हो सकता है। इसलिए अफवाहों से बचकर रहें।
पीजीआई में कनिका की तबीयत स्थिर
पीजीआई में भर्ती बालीवुड गायिका कनिका कपूर की तबीयत स्थिर है। वहीं, केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक बुधवार को कुल 54 नमूनों की जांच हुई। इसमें एक नमूने में संक्रमण का पता चला है। बाकी 53 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पीजीआई के कोरोना वार्ड वार्ड में भर्ती अन्य 2 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को छुट्टी कर दी गई हैं। हालांकि डॉक्टरों ने घर परिवार के सदस्यों से अलग एकांत में रहने की सलाह दी गई है। दोनों संदिग्ध में एक सरोजनीनगर का टैक्सी ड्राइवर और दूसरी अलीगंज की महिला है।