मुनेश कुमार अलीगढ़ी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से रविवार को 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। आज मिले कोरोना संक्रमितों पर 59 बर्षीय पुरूष हरदुआगंज अपोजिट सेन्ट्रल बैंक, 51 वर्षीय पुरूष 119 नई बस्ती लोधी नगर छर्रा रफतपुर संजय गांधी कॉलोनी नियर शिव सागर हॉस्पिटल, 52 वर्षीय पुरूष A2 मंगल विहार कॉलोनी, 74 वर्षीय पुरूष डोरीनगर, 30 वर्षीय युवक पुराना बाजार चंडौस, 52 वर्षीय महिला रमेश विहार, 14 वर्षीय युवक आदर्श नगर आवास विकास कॉलोनी सासनीगेट, 53 वर्षीय पुरुष आदर्श नगर आवास विकास कॉलोनी सासनीगेट, 31 वर्षीय पुरूष टप्पल, 31 वर्षीय महिला पीपीसी रघुवीरपुरी, 36 वर्षीय महिला पटवारी नगला, 48 वर्षीय पुरूष नौरंगाबाद, 22 वर्षीय युवक भानपुर, 19 वर्षीय युवक आईटीएम कॉलेज लोधा, 59 वर्षीय पुरुष एडी ऑफिस, 22 वर्षीय युवती कटरा और 58 वर्षीय पुरूष सीएमओ ऑफ़िस है।
डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके। जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 469 पर पहुंची, अब तक जिले में 24 लोगों की हो चुकी है।