सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नये मामले सामने
लखनऊ । दिल्ली में तब्लीगी जमात के बाद देश भर में विचरण कर रहे विदेशियों के साथ भारत के जमातियों के कारण सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को सेकेंड से थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। चीन से एक महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस ने अपना संक्रमण तेज कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में इसको थर्ड स्टेज पर जाने के रोकने के लिए काफी सतर्कता बरती गई, इसी बीच तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश पहुंचे लोगों से संक्रमण का आंकड़ा काफी बढ़ा दिया। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 27 पॉजिटिव केस आए हैं, इनमें से 24 तब्लीगी जमात के हैं। प्रदेश में अब तक तीन की मौत हो गई है जबकि आज शाम तक कुल 305 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं। इनमें 159 तब्लीगी जमात के हैं।
तब्लीगी जमात के लोगों ने 13 से 15 मार्च तक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था। इसके बाद हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में पहुंचे और इन्होंने सभी जगह पर स्थिति काफी भयावाह कर दी है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों का संख्या 4067 हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए हैं। बीते तीन दिन में संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हो गया है।
उत्तर प्रदेश में अब 32 जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं। प्रयागराज भी रविवार को इसमें शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 305 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिनमें से रविवार को 45 मिले जबकि सोमवार की रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित हैं। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। बस्ती में पहली मौत हुई थी, उसके बाद मेरठ व वाराणसी में एक-एक ने दम तोड़ा।
अब तक जो 305 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49 ,मेरठ के 33, लखनऊ के 23, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 20, सहारनपुर के 13, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बस्ती के पांच, बुलंदशहर के तीन, हापुड़ के तीन ,गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन ,फिरोजाबाद के चार ,हरदोई का एक, प्रयागराज का एक प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो ,महाराजगंज के छह , हाथरस के चार , मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश भर में तब्लीगी जमात से लौटे 1499 लोक चिह्नित किए जा चुके हैं और इसमें से 1000 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। प्रयागराज में एक मरीज मिलने के बाद कोरोना से प्रभावित जिलों की संख्या 32 हो गई है।
केजीएमयू में कल के सैंपल की जांच में 16 पॉजिटिव
लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू में कोरोना वायरस कि जांच में 16 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इसमें पांच लखनऊ के हैं। जिनका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। खैराबाद सीतापुर में भर्ती आठ लोग है आगरा में भर्ती दो लोग है। एक अन्य सैंपल के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसका मरीज किस जिले में भर्ती है।
सीतापुर में कोरोना पॉजिटिव मिले आठ जमाती
सीतापुर जिले के खैराबाद के जेएलएमडीजे कालेज में क्वारंटाइन किए गए आठ बांग्लादेशी जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि शहर में होने वाली जमात में शामिल होने के लिए दस बांग्लादेशी 6 मार्च को जिले में आये थे। इन जमातियों को खैराबाद कस्बे में रोका गया था। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने इनको कस्बे जेएलएमडीजे कॉलेज में क्वारंटाइन किया था। रविवार सुबह इन सभी जमातियों सहित 35 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 27 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आठ बांग्लादेशी जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रविवार को एक बांग्लादेशी जमाती को जिला अस्पताल में आइसोलेट भी किया गया था। सीएमओ आलोक वर्मा का कहना है कि खैराबाद क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे को सैनिटाइज करा दिया गया है। शेष तैयारियां की जा रहीं हैं।
शामली के छह और जमाती कोरोना संक्रमित
मेरठ के मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने रविवार को शामली के पांच जमातियों में कोरोना की पुष्टि की है। यह सभी त्रिपुरा के रहने वाले हैं और तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद यहां आए थे। जिले का स्वास्थ्य विभाग संक्रमित क्षेत्रों को सील करने में जुट गया है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि रविवार को 138 सैंपलों की जांच में ज्यादातर सैंपल आसपास के जिलों के जमातियों के थे। शामली के झिंझाना क्षेत्र से आए सैंपल में पांच संक्रमित मिले। मेरठ के सरधना क्षेत्र के 23 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। प्राचार्य ने बताया कि सभी जिलों में लेवल-एक और दो स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के मरीज भर्ती किए जाएंगे। गंभीर मरीजों का इलाज मेडिकल कालेज में होगा।
प्रयागराज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस
निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज से आए सात इंडोनेशियाई लोगों को प्रयागराज की अब्दुल्ला मस्जिद से पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा था। मंगलवार की रात शाहगंज स्थित मस्जिद से 37 लोग पकड़े गए थे जो यहां छिपकर रह रहे थे। सभी को करेली के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया था। इसमें से सात इंडोनेशियाई समेत कुल 11 लोगों के सैंपल केजीएमयू लखनऊ में जांच के लिए भेजे गए थे। आठ की रिपोर्ट दूसरे दिन ही निगेटिव आ गई थी लेकिन तीन इंडोनेशियाई संदिग्ध युवकों के सैंपल पुणे की लैब में भेज दिए गए। वहां से एक की पॉजिटिव रिपोर्ट रविवार को मिलते ही मरीज को करेली के गेस्ट हाउस से कोटवा सीएचसी ले जाया गया। अभी वह सामान्य स्थिति में है। यदि स्थिति गंभीर होती है तो उसे तेजबहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। हालांकि अभी दो इंडोनेशियाई युवकों सहित एक अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है।इनका नमूना जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। इसमें से चार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तीन की रिपोर्ट स्पष्ट न होने से जांच के लिए पुणे भेजी गई। वहां से रविवार को आई रिपोर्ट में अभी एक पॉजिटिव मिला। दो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 45 और नए मरीज मिले और इसमें तब्लीगी जमात के 38 लोग शामिल हैं। अभी तक कुल 290 लोगों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है और इसमें तब्लीगी जमात से वापस लौटे 145 लोग शामिल हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार वाराणसी में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर का मरीज था। बीएचयू अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसकी जांच कराई गई तो यह कोरोना वायरस से भी संक्रमित निकला। उधर रविवार को 438 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रविवार को जो 45 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं उनमें रायबरेली के दो ,बांदा का एक, आगरा के तीन, लखनऊ के सात, शामली के आठ, गाजियाबाद के नौ, लखीमपुर खीरी के तीन ,वाराणसी के दो, मेरठ का एक, गाजीपुर के दो और प्रयागराज औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।
4796 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 179 की आना बाकी
यूपी में अभी तक कुल 5255 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4796 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। 179 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
विदेश यात्रा से लौटे 19334 चिह्नित
यूपी में अभी तक चीन सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे 61537 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। रविवार को ऐसे 19334 लोग चिह्नित किए गए।
हेल्पलाइन का उठाना चाहिए लाभ
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोगों से कोराना वायरस के लक्षण आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल जाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम लोगों ने पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है। एल-1 के कुछ अस्पताल हैं। एल-2 के 51 और एल-3 के छह अस्पताल हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का लाभ उठाना चाहिए, जिसका नंबर 18001805145 है।
इन जिलों में पाए गए हैं तबलीगी जमात के मामले
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जब आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हैं तो वे आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है। प्रमुख सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के आगरा में 29 कोरोना वायरस संक्रमण मामले सामने आये हैं जबकि गाजियाबाद में 14, मेरठ में 13, सहारनपुर में 13, शामली में आठ, महाराजगंज में छह, कानपुर में छह, गाजीपुर में पांच प्रकरण सामने आए हैं।
अब प्रयागराज में भी होगी कोरोना की जांच
कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या बीएचयू नहीं भेजा जाएगा। अब कोरोना की जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में होगी। इसके लिए रविवार को आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से अनुमति मिल गई है।मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे और जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के प्रयास के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मेडिकल कालेज के लैब में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जांच किट केजीएमयू से लाई जाएगी। पहले एक सैंपल की जांच करके चेक किया जाएगा कि इसकी गुणवत्ता किस स्तर की है। इसके बाद आठ अप्रैल से जांच शुरू हो जाएगी। अब यहां की लैब में आसपास जिलों के सैंपल की भी जांच होगी।