गौरब शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ- राजधानी के ठाकुरगंज थाना में मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में परी माता मंदिर मोड़ पर प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार दुबे थाना ठाकुरगंज के नेतृत्व में दबिश दी गई जहां मोहम्मद रुबीना पुत्र मोहम्मद नईम अजीम उर्फ बाबू पुत्र हफीज तथा घंटाघर के पास से एजाज अहमद पुत्र स्वर्गीय मकसूद, जावेद पुत्र सईदुल को दो अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह सभी अपराधी कुख्यात अपराधी अकील अंसारी के लिए शौकिया अपराध करते थे।सभी अपराधियों पर धारा 386/ 507 / 506 भारतीय दंड विधान व 67 आईटी एक्ट के अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है यह सभी अपराधी व्यापारियों व कारोबारियों को धमका कर उन से अवैध वसूली किया करते थे ।
प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार दुबे के साथ थाना ठाकुरगंज लखनऊ के पवन मिश्रा राजेंद्र सिंह रितेश कुमार पवन कुमार दुबे अजीत सिंह कुमारी सोनम आदि पुलिस जवान मौजूद रहे।