सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटकता मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी वहां से निकलते राहगीर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
बता दें कि पूरा मामला पिकनिक स्पॉट के जंगल का है जहां लोग छुट्टियों के दिन पिकनिक मनाने आते हैं। वहीं आज सुबह ही पेड़ से लटकता शव देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर दंग रह गए। जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के शरीर पर चोट के मिले निशान
पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया हत्या कर पेड़ से लटकाए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद पेड़ से लटकाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए शव की शिनाख्त में जुटी है।