कानपुर में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा को हटा दिया गया है. इसके साथ ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का भी तबादला कर दिया गया है. सोमवार सुबह योगी सरकार ने 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
दोनों जगह पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी सरकार ने बड़ा संदेश देने का काम किया है. कानपुर और लखनऊ से हटाए गए दोनों पुलिस कमिश्नर वेटिंग में डाले गए हैं. एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर रहे डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे विजय कुमार मीणा को एडीजी मुख्यालय बनाते हुए वेटिंग में डाल दिया गया है. इसके अलावा डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. वहीं डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज दिया गया है।
इसके अलावा डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का चार्ज दिया गया है. कानपुर और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को हटाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राइम कंट्रोल न कर पा रहे बड़े अफसरों को कड़ा संदेश दिया है. हाल के दिनों में कानपुर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।