लोक जनशक्ति पार्टी (R) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी यह चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. यह घोषणा लोजपा अध्यक्ष (R) चिराग पासवान ने की. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं करेंगे. LJP सभी सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव, चिराग पासवान का ऐलान
लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से इस बारे में ट्वीट कर कहा गया है कि कल उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हुई बैठक में लोजपा (R) यूपी के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता साथियों ने अपने-अपने सुझाव रखे. इन सुझावों के मद्देनजर लोजपा (R) केंद्रीय नेतृत्व में आगामी उप्र चुनावों में अकेले लड़ने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जोरशोर से अपनी जमीन तैयार करने में जुटी हुई हैं. इसी बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने यूपी में पार्टी के चुनाव लड़ने के संकेत पहले ही दे दिए थे. उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर कहा था कि संगठन हर पंचायत, हर बूथ पर तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा था कि हम चाहेंगे कि भविष्य में हम अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं और चुनाव लड़ें. आने वाले दिनों में मेरे कई कार्यक्रम हैं, लेकिन अंतिम फैसला राज्य इकाई ही करेगी.