लखनऊ
सपा प्रत्याशियों को लेकर भाजपा लगातार सवाल खड़े कर रही है। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं, बहन-बेटियों को स्वाभिमान, सम्मान और स्वावलंबन दिया है। इसके उलट सपा महिलाओं-बेटियों पर अत्याचार करने वालों को सम्मानित करती थी। उन्हें कैबिनेट की कुर्सी देकर उपकृत करती रही है।
सपा की पहली सूची से साफ है कि इन्होंने गुंडों, दंगाइयों, बलवाइयों को टिकट देकर साबित कर दिया है कि ये सभ्य समाज के लिए खतरा हैं। इन्होंने ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो बहन-बेटियों पर अत्याचार करने वालों, उनका उत्पीड़न करने वालों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सपा की पहली सूची गुंडे-माफिया और आतंकवादियों के नाम से भरी हुई है। संदेश साफ है कि सपा गुंडे, माफिया और आतंकवादियों की पालनहार रही है। अपने कार्यकाल में महिला और बेटियों का अपमान करने वाले सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के उस बयान को जनता कभी नहीं भूलेगी, जब उन्होंने एक पीड़िता से कहा था कि शोहरत देगी तो दुनिया को चेहरा कैसे दिखाएगी। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बड़ा आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बलात्कारियों को मंत्री बनाती है और हमारी सरकार जेल भेजती है। जनता सब जानती है, फर्क साफ है।