लालता प्रसाद के साथ वीरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
झांसी-बुंदेलखंड जनपद झांसी नार्थ सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को हुए सेना के एक ट्रक हादसे में 16 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें बुन्देलखंड में ललितपुर जिले के ग्राम सौजना निवासी 40 वर्षीय चरन सिंह भी थे। शहीद हुए जवान चरन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह ललितपुर के ग्राम सौजना पहुंचा। जहां शव को देखते ही पत्नी बेहोश हो गई। जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों को जनसैलाब उमड़ पडा। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।