अभय दूबे की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी। 14 प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जहां प्रवासी मजदूरों के गांव हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है। वहीं ऐसे मजदूरों की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं, जो बिना किसी सूचना अपने संसाधन से सीधे गांव पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों की शिकायत गांव का कोई भी व्यक्ति जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कर सकता है।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों में अब तक 14 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी संस्थागत क्वॉरटाइन सेंटर में पहले से ही हैं। वहीं गांव चैरठिया के दो मजदूर जो मुंबई में काम करते थे और बिना सूचना दिए गांव तक आ पहुंचे थे, उनके भी पॉजिटिव जाने के बाद इस गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। ऐसे प्रवासी मजदूरों से गांवों के लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिस पर गांव का कोई भी व्यक्ति ऐसे मजदूरों की सूचना दे सकता है, जो बाहर किसी अन्य राज्य में काम करते थे और अचानक गांव पहुंचे हैं और उन्होंने शासन-प्रशासन को अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।
इसके लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबरों 9044399100, 8009022200, 05872-278100, 05872-259985, 05872-252160 पर अनिवार्य रूप से सूचना दी जा सकती है। ऐसा करना इसलिए बेहद जरूरी है, ताकि इनसे कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो। गांव के हर एक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसे आने वाले मजदूरों की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर दें, ताकि वह खुद व उसका परिवार और उसका गांव कोरोना से सुरक्षित रह सकें।
ग्राम चैरठिया हॉटस्पॉट घोषित, सील :- जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवी मुंबई से आए दो प्रवासी श्रमिक जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार की देररात पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में आया। उनके मूलगांव चैरठिया जो विकासखंड फूलबेहड़, तहसील सदर व थाना गोला क्षेत्र अंतर्गत स्थित है, उसे हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया गया। पूरे गांव में व्यापक स्तर पर चिकित्सीय टीमों ने डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। साथ ही पूरे गांव में लोगों से घरों में रहने का माइक के माध्यम से एनाउंस कराया जा रहा है।
13 मेडिकल टीमों ने पूरी की मेडिकल स्क्रीनिंग
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहसील सदर, विकास खण्ड फूलबेहड़ एवं थाना गोला क्षेत्र अंतर्गत आज हॉटस्पॉट बनाए गए ग्राम चैरठिया में प्रशासन द्वारा भेजी गई 13 मेडिकल टीमों ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गांव सहित पूरे 3 किलोमीटर परिक्षेत्र में डोर टू डोर सघन अभियान चलाकर मेडिकल स्क्रीनिंग पूरी की। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी ग्रामीण सिंप्टोमेटिक नहीं मिला।
गांव के 6015 लोगों सहित कुल 1025 घरों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। वही दोनों पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के संपर्क में आए 13 लोगों के सैंपल लेकर जांच/परीक्षण के लिए भेजा गया।