संवाददाता योगेश कुमार
मोहम्मदी (खीरी)। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद से विभिन्न तिथियों में खोये हुए मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही के दौरान जनपद खीरी की साइबर सेल (क्राइम ब्रान्च) टीम द्वारा अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए लगभग 8 लाख 45 हजार 500 रू0 कीमत के 80 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। आज दिनांक 13.08.20 को समस्त मोबाइल स्वामियों को पुलिस लाइन खीरी बुलाकर उनका मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल पुनः पाकर सभी के द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खीरी पुलिस की सराहना की गई तथा आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा उक्त बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रु0 पुरस्कार की घोषण की गयी है।