लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कृषि उत्पादन मण्डी समिति राजापुर के परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ब्लाक लखीमपुर व नकहा के 251 जोड़ों का पूरे विधिविधान एवं उनके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी पूनम, ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, खीरी सांसद प्रतिनिधि अम्बरीश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवल कर किया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मौजूद जोड़ों को आर्शीवाद देकर उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की एवं उपहार स्वरूप प्रत्येक जोड़ों को एक साड़ी व मिठाई भेंट की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज ब्लाक लखीमपुर के 131 व ब्लाक नकहा 120 जोड़ें परिणय सूत्र बंधन में बंधे। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने किया। बताते चलें कि ब्लाक नकहा में 120 जोड़ों में 03 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के व ब्लाक लखीमपुर 131 जोड़े में 04 जोड़ें अल्पसंख्यक समुदाय के थे।
इस मौके पर एसडीएम सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल, खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में दोनों विकास खण्डों के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।