मोहित राय की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलरायां में 20 जनवरी तक किसानों से खरीदे गन्ने का भुगतान बैंक में भेजा जा चुका है। अबतक कुल 3.66 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हो चुका है। इस सत्र की चीनी की गुणवत्ता गत वर्षों की चीनी के सापेक्ष का काफी अच्छी रही है।
मंगलवार को सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड बेलरायां की प्रबन्ध समिति की बैठक जिलाधिकारी एवं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में चीनी मिल के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें समिति के उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, संचालक मण्डल के सदस्यों के प्रतिभाग किया।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विस्तार से चर्चा की गई। चीनी मिल के सचिव एवं प्रधान प्रबन्धक सुशील कुमार गोंड ने संचालक सदस्यों को चीनी मिल की वर्तमान प्रगति के बारे में बताया कि अबतक कुल 36.51 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। चीनी परता 10.50 आन डेट तथा 10.22 प्रतिशत टू डेट रहा, जबकि गत वर्ष आज की तिथि में आन डेट चीनी परता 9.30 प्रतिशत तथा टू डेट 9.48 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष के सापेक्ष लगभग 1.20 प्रतिशत अधिक है।
प्रधान प्रबन्धक ने अवगत कराया कि 20 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ने का भुगतान बैंक में भेजा जा चुका है। अबतक कुल 3.66 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हो चुका है। संचालक सदस्यों द्वारा इस सत्र की चीनी की गुणवत्ता गत वर्षों की चीनी के सापेक्ष का अच्छी रहने के लिए काफी खुशी जाहिर की गई। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी शैलेेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सभी को बधाई दी गई। डीएम ने मार्डन क्रय केन्द्र स्थापित किए जाने पर जोर दिया।