योगेश कुमार की रिपोर्ट
पलिया कलां खीरी। संपूर्णानगर कस्बा स्थित स्कूल सोनिया इंटरनेशनल के प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री ऋषिकेश सिंह ने कोरोनावायरस के कारण देश और दुनिया पर आई मुसीबत के समय अच्छे-अच्छे लोग अपने घरों में कैद होने के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
इस संकट काल के समय एमडी ऋषिकेश सिंह जी ने अपने स्कूल के सभी बच्चों की 5 महीने की पूरी फीस जो कि लगभग एक करोड रुपए के आसपास होती है उसको पूरी तरीके से माफ कर दिया है ! वह ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पूरे लखीमपुर जिले में स्कूल अभिभावकों को राहत देकर एक अलग ही नई मिसाल कायम की है। उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बलिया नगर के भाजपा एवं व्यापारी नेता समाजसेवी रवि गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ संपूर्णानगर स्थित उनके स्कूल पहुंचे।
उनको माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी पलिया क्षेत्रवासियों की तरफ एवं जिले वासियों की तरफ से सम्मानित कर बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर रवि गुप्ता के साथ पूर्व प्रवक्ता एवं पत्रकार रामचंद्र शुक्ला, सुंदरकांड पाठ समाज मंडल सेवा के निरंकार प्रसाद बरनवाल, आकाश गुप्ता, कमलनाथ, व्यापारी नेता मंटू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सोनिया पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल से सीख लेकर शायद अब कुछ और स्कूल भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएं और अन्य स्कूलों की फीस भी शायद अब माफ हो जिससे देश हित में कार्य की मिसाल कायम हो।