योगेश कुमार की रिपोर्ट
आयोजित हो रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी कैमरों के संचालन की जांच की गई।
परीक्षा केंद्रों पर मौलिक आवश्यकताओं पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त परीक्षा केंद्रों पर कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत भी जरूरी मानकों के अनुपालन का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सतर्क व मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है।