योगेश कुमार की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी के बांकेगंज मैं आज दिनांक 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव माननीय कुमुद गंगवार जी की उपस्थिति में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में” संगठन सृजन अभियान “के तहत तीसरे चक्र की प्रथम बैठक 11:00 बजे से 2:00 बजे तक ब्लॉक बांकेगंज मुख्यालय पर जिला सचिव कृष्ण किशोर मिश्रा जी के आवास पर हुई जिसमें लगभग 37 फार्म मौके पर पूर्ण कराए गए शेष 25 फार्म फोटो के अभाव में 2 दिन का समय देकर भराने को कहा गया तदोपरांत 3:00 बजे से नगर पंचायत मैलानी की बैठक अवनीश कुमार अवस्थी उर्फ सोनू अवस्थी के फार्म हाउस पर संपन्न हुई जिसमें 25 फार्म मौके पर पूर्ण किए गए शेष 30 फार्म अपूर्ण होने के कारण 2 दिन का समय दिया गया दोनों कार्यक्रमों में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला महासचिव प्रभारी 139 विधानसभा गोला बलराम गुप्ता, जिला सचिव प्रभारी ब्लॉक बांकेगंज अनस खान, सदस्य जिला पंचायत खीरी प्रभारी ब्लॉक बांकेगंज रघुनंदन राज पासी, पूरन लाल वर्मा डालचंद पेलवी, अनूप वर्मा, रामसागर, आशीष अग्निहोत्री,यदुनंदन वर्मा, महेंद्र सिंह जोनल कोऑर्डिनेटर ,कमर आलम सोशल मीडिया, नसीम खान ,गंगाराम चौधरी, खुशीराम भार्गव, शाहिद अली वसीयुल्लाह वह महिला ने में लियाकत अली, मुस्तफा शाह ,सत्यदेव शर्मा ,रमेश चंद गुप्ता ,अमनदीप सिंह ,जमील अख्तर सलमानी इस्माइल साह, शिवकुमार, लालाराम पटेल ,कैलाश पासी ,मुख्तार अली, मायाराम सहित कई दर्जन कार्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे!