योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर। खीरी के भगवनतनगर गुलरा निवासी खेमकरन की आग में झुलसने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक खेमकरन की घारी में बुधवार रात करीब दस बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जहां पांच मवेशी जल कर मर गए, वहीं 28 वर्षीय खेमकरन की भी मवेशियों को बचाने के प्रयास में जलकर मौके पर ही मौत हो गई । इस दौरान पडोसी रामपाल गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो वर्ष की बच्ची भी है। खेमकरन मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पालता था।