मोहित राय की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र में सोमवार को पंजाब ,दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश ,जम्मू कश्मीर, बंगाल ,राजस्थान ,महाराष्ट्र देश के विभिन्न शहरों से आए 606 लोगों की स्क्रनिंग की गई ।
ईसानगर क्षेत्र में अलग अलग गांवों में पहुंचे 606 लोगों को चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया व ईसानगर के उपकेंद्रों पर कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग, प्राथमिक जांच कर उन्हें15 दिनों के लिए कोरेण्टाइन सेंटरों में जरूरी निर्देशों के साथ भेज दिया गया। खमरिया सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही, डॉ.माधव लाल सुमन ,डॉ.आरबी गुप्ता, डॉ.जितेंद्र बहादुर, डॉ.संदीप गुप्ता व फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता आदि जांच टीम का हिस्सा रहे।