योगेश कुमार की रिपोर्ट
पलिया विधायक रोमी साहनी ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों की समस्या सुनी और गरीब जरूरतमंदो को 40,000 चालीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी,पलिया क्षेत्र के ग्राम मंहगापुर में कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में बसंत लाल पुत्र मुन्नीलाल की मौत हो गई थी व गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह घायल हो गए थे इसकी जानकारी पलिया विधायक रोमी साहनी को मिली तो विधायक मृतक बसंतलाल के घर पहुंचे और उसकी पत्नी गुड़िया उर्फ रानी को 10,000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दी व घायल गुरप्रीत सिंह को इलाज कराने के लिए 5000 पांच हजार रुपये दिए, बांकेगंज ब्लाक के ग्राम सरकारपुर ग्रंट न0 11 के रंजीत कुमार पुत्र रामपाल की हत्या हो गई थी मृतक की माँ रामदेवी पत्नी रामपाल विधायक के पास आयीं और अपना दुख बताया तो विधायक रोमी साहनी ने 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी ,रामबेटी पत्नी गुड्डू पलिया को 1000 एक हजार रुपये की मदद दी ग्राम झाऊपुर के श्रीपाल पुत्र गिरधारी को 1000 एक हजार रुपये दिए व रामलखन भीरा को 3000 तीन हजार रुपये की आर्थिक मदद दी ,ग्राम भानपुर के भोंदूराम को 1000 हजार रुपये दिए व ग्राम कलीमपुर ग्रंट न0 11 की गीता देवी पत्नी बुद्धपाल के लड़के के इलाज के लिए 1000 एक हजार रुपये दिए व पलिया की प्रियंका भारती को 7000 सात हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी व लालबिहारी लैलूननगर की आर्थिक मदद की,संदीप ,आयशा बेगम,नेतराम,आसमां बेगम,पूनम देवी, अवनीश कुमार,राजरानी ,बब्ली देवी,रामबेटी कस्तूरी एहसान मोहम्मद,इर्शाल अहमद महेन्द्र कुमार व शबाना बानो सहित अन्य जरूरत मन्दो को आर्थिक मदद दी।