पुष्पेन्द्र कन्नौजिया की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी। विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लहन को किया नष्ट कर की नई मिसाल पेश।
रेहरिया चौकी क्षेत्र के ललुई घाट वाह बंदरा घाट के बीच में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था। जिसकी सूचना विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र को मिलते ही उन्होंने यह सूचना रहरिया चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पाठक को दी जिस पर मनीष पाठक ने अपनी टीम लालूई घाट व बंदरा घाट के बीच में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना की लेकिन इस बीच घने जंगल में घटनास्थल पर पुलिस ना पहुंच पाई। वहां विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया ,प्रखंड अध्यक्ष दीपक राठौर ,सदस्य मंजेश कुमार पहुंचकर देखा कि वाकई में वहां पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था।
विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम को देखकर सरपट दौड़े भट्टी मालिक। वहां पर कई बार रास्ता बताने पर भी रहरिया पुलिस जंगल में घटनास्थल पर ना पहुंच पाए शाम होते देख विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष ने खुद लहन नष्ट कर भट्टी अवैध शराब बनाने वालों को एक नए तरीके से सबक सिखाया।
वहां एक और भी आश्चर्यजनक चीज देखने को मिली तेज धार में बहने वाली कठिना नदी में बांध बनाकर यह अवैध तरीके से शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था।