योगेश कुमार की रिपोर्ट
खमरिया खीरी। ईसानगर में बालिका से गैंगरेप व हत्या के मामले गांव पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रीती वर्मा ने विपक्ष को निशाने पर लिया। डॉ. प्रीती वर्मा ने दो टूक कहा कि ये वह सरकार नहीं है। जब लड़कों से गलतियां हो जाती थी। डॉ. प्रीती वर्मा ने बताया कि घटना के बाद दोषियों पर तुरन्त कार्रवाई की गई। सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई सम्मान निधि से पीड़ित परिवार को साढ़े चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता कर दी है।
गांव में सवालों के जवाब देते हुए डॉ. प्रीती ने कहा कि इस सरकार में गलती करने वालों को उचित दंड दिया जाता है। ये वह सरकार नहीं है। जो यह कहकर पल्ला झाड़ ले कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। डॉ. प्रीती ने कहा कि घटना के चंद घण्टों बाद ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब प्रशासन दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर रही है। डॉ. प्रीती ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार धरातल पर काम करती है। सरकार ने फौरी तौर पर मदद करते हुए पीड़ित परिवार को रानी लक्ष्मी बाई सम्मान निधि के तहत साढ़े चार लाख रुपए की मदद की है। समाज कल्याण विभाग ने यह रकम पीड़ित परिवार के खाते में जमा करवा दी है।