योगेश कुमार की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा सिकटिया के ग्राम जमोहरा गांव में हुई युवक दीपक कुमार की गला काटकर दर्दनाक मौत ।आइए हम आपको बताते चलें कि दीपक कुमार की कुछ पुरानी रंजिश के चलते हुई गला काएट कर हत्या क। यह जानकारी गांव में मिलते ही मचा हड़कंप जिसकी जानकारी भीरा थाना अध्यक्ष अजय राय को मिली। अजय कुमार राय अपनी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल समरजीत सिंह कांस्टेबल ओम सिंह कांस्टेबल नीरज गुर्जर मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अवस्था में पढ़े शव को लिया कब्जे में तथा उसे ग्राम प्रधान संतोष कुमार वा थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।