योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी । तहसील निघासन के क्षेत्र दुबहा में महामाई जगराता का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक जगदीश प्रसाद गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता जी के द्वारा महामाई जगराता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पलिया से आए हुए कार्यक्रम के मुख्य कलाकार रामू डॉक्टर विपिन पांडे कार्यक्रम के मुख्य कलाकार रामू डॉक्टर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कार्यक्रम कर दिखाया जो कि महामाई जगराता का कार्यक्रम में अनेक प्रकार की झांकियां दिखाई गई; जैसे कि राधा कृष्ण की झांकी दुर्गा माता शेर की सवारी कृष्ण सुदामा की झांकी भोलेनाथ पार्वती इसी प्रकार से अनेक प्रकार की झांकी दिखाई गई ।
कलाकारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। महामाई के जगराता कार्यक्रम में उपस्थित रहे राजेश गुप्ता लखीमपुर अमित गुप्ता सीतापुर सुनीत गुप्ता सर्वेश गुप्ता लखीमपुर राधेश्याम गुप्ता पनहा बालकराम गिरी पूर्व प्रधान पप्पू जायसवाल खिले राम कश्यप संगीत गुप्ता छोटे गुप्ता राधेश्याम गुप्ता हरद्वारी गुप्ता केशव राम गुप्ता संतराम गुप्ता रमेश गुप्ता सतीश गुप्ता विपिन गुप्ता शिवपूजन गुप्ता रामखेलावन गुप्ता शिवम गुप्ता रिंकू गुप्ता राम कुमार गिरी राजेश गिरी विश्वनाथ गिरी रामनाथ गिरी दीपक गिरी अवधेश गुप्ता अमित गुप्ता अंकित गुप्ता महामाई जगराता कार्यक्रम में बहुत दूर-दूर से लोग उपस्थित रहे ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नंदकिशोर गुप्ता जी के महामाई जगराता कार्यक्रम का आयोजित किया गया।