योगेश कुमार की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी के आज नगर उपाध्यक्ष भाजपा राघव हिन्दू के नेतृत्व में शिवाला चौराहे पर भैसों से भरी डीसीएम पकड़ी गई जिसमे भैसों को बरेली कटवाने के लिए ले जा रहे थे।
पीड़ित पशुओं को देव जुनेजा ,राहुल योगी ,आदित्य वर्मा,मयंक रस्तोगी,मानू शुक्ला आदि भाइयो ने गाँव वालों के सुपुर्द किया और गाड़ी चालक व गाड़ी को पुलिस के सुपर्द कर f i r दर्ज करवाई।
यहां पर सवाल यह उठ रहा है क्या सिर्फ एफ आई आर दर्ज करवा कर गायों की हत्या रुक जाएगी निरीह पशु मरने बंद हो जाएंगे यहां पर गोकशी करने वाले सरगना को जनता जान तक नहीं पाएगी बस एक-दो दिन लोग घटना को याद रखेंगे फिर से वही क्रियाकलाप जारी हो जाएगा इन कसाईओं का नहीं प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठता है जो ट्रक जनता पकड़ सकती है उसके बारे में पुलिस को पता क्यों नहीं लगा जब उनके पास विशेष अधिकार होते हैं।