योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी के थाना निघासन के अंतर्गत ग्राम सरपतहा निघासन के होमगार्ड रामपाल भार्गव की पुत्री जिसकी उम्र ढाई वर्ष थी नल पर हाथ धोने के वास्ते गई जो बाल्टी में ही डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि 20 लीटर वाली बाल्टी नल पर रखी थी । लगभग 20 लीटर पानी भी था उसमें। बच्ची ने हाथ धोने का प्रयास किया और उसी बाल्टी में गिर गई जिससे डूबकर उसकी मृत्यु हो गई।
गांव और परिवार वालों में मातम छा गया। ढाई वर्ष की बच्ची की लाश को देखकर गांव वालों के आंखें डबडबा गई और पूरे गांव में मातम पसर गया।