योगेश कुमार की रिपोर्ट
निघासन क्षेत्र के अन्तरगत झण्डी चौराहा से कुर्मिनपुरवा होते हुऐ अपने घर बरोठा बाइक सवार भास्कर त्रिपाठी पुत्र श्री राजेन्द्र त्रिपाठी निवासी ग्राम पोस्ट बरोठा जिला लखीमपुर का मूल निवासी है।जो झण्डी राजा श्री राजराजेश्वर सिंह के पैतृक गांव झण्डी मे राजपुरोहित का कार्य करता है। जो कल लगभग शाम 6:30 बजे वही से अपने घर बरोठा वापस जा रहे थे। जिन्हे कुर्मिनपुरवा सेन्टर के पास पलिया युनियन बस नम्बर UP31AT1177 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है और बाइक सवार भास्कर त्रिपाठी के सिर मे चोट आई है एवं हाथ की उगलियों मे चोट आई है जिससे बाइक सवार की हालत नाजुक है।इसकी सूचना चोटिल(मरीज) के पिता(श्री राजेन्द्र त्रिपाठी) ने कोतवाली निघासन मे दर्ज करा दी है।जिन्हे कोतवाल श्री दिलेश सिंह ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। मौके पर तत्काल पहुंचे झण्डी चौकी प्रभारी श्री राहुल सिंह ने अपने हमराहियों की मदद से व डायल 112 की सहायता से मरीज के परिवारी जनो ने किराये की गाडी़ से तत्काल सरकारी अस्पताल लखीमपुर पहुँचाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ इलाज के रेफर कर दिया। मरीज को 24घंटे होने को है अभी होश नही आया है।