योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। निघासन संत श्री रामकृपालदास पयहारी बाबा इंटर कॉलेज बैरिया खीरी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले प्रबंधक रामदास महाराज के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन जगत जननी ,वीणा वादिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके प्रारंभ किया गया।
इस आयोजन में निघासन तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडेय व उपजिलाधिकारी निघासन ओपी गुप्ता मुख्य अतिथि रहे।विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा जन जन के मन को मोह लेने वाली झांकियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। समस्त खेल प्रतियोगिताओं में विजयी हुए छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया व विद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर संघ जिला प्रचारक अभिषेक जी,विद्यालय अध्यक्ष बनारसी लाल गिरि, रंजीत सिंह,भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र चतुर्वेदी व ओमकार पुरी सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यकित लखपति पाण्डेय,अमरनाथ गिरि,विपिन पांडेय ,रमाकान्त पांडेय एवं काफी संख्या में अभिभावक गण व् समस्त विद्यालय परिवार के अध्यापकगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी पढुवा हनुमन्त लाल तिवारी भी मौजूद रहे।