योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपु खीरी । सिखो के दसवें श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की354 वी जयंती बडी धूमधाम व हर्षाहर्षोल्लास लास सा के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निघासन में मनाई गई जिसमें शाबाद कीर्तन एवं लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई।
श्री गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश उत्साह पर कस्बे में नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु सम्मालित हुए । इस दौरान महंगा पुर से आई पार्टी ने भी तलवारबाजी करके व गतकापार्टी ने अपने जौहर दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी ।प्रकाश उत्सव पर सबसे आगे महिलाएं झाड़ू लगाती हुई चल रही थी । उसके पीछे पंज प्यारे चल रहे थे । बाद में शाही सवारी पर गुरु ग्रंथ साहेब रखा था जिसके पीछे हजारों श्रद्धालु का काफिला पैदल व गाड़ियां से चलकर जो बोले सो निहाल संत अंकल वाहेगुरु जी की खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारे लगा रहे थे । सिखों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन को लोग देख कर दांतो तेल उंगलियां दबाने को मजबूर और होगे।