योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी । जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन जिला पंचायत इंटर कॉलेज में आज नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर विशाल पद यात्रा हुई जिसमें लोकसभा सांसद अजय मिश्र टेनी के जस्ट पुत्र आशीष मिश्र मोनू भैया एवं नगर पंचायत सिंगाही चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र विधायक 138 निघासन शशांक वर्मा सम्मिलित हुए विद्यालय के समस्त बालक एवं बालिकाओं सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
लोक जागरण मंच के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के समर्थन में आज दिनांक 10.01.2020 दिन शुक्रवार को विशाल पद यात्रा का कार्यक्रम जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री मान अभिषेक जी ने कि जिसमें भारतीय जनता पार्टी के युवा हृदय सम्राट श्री आशीष मिश्रा मोनू भैया, विधायक शशांक वर्मा . कमलेश मिश्रा मोनू .सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम मिश्रा जी दयाशंकर मौर्य जी श्यामसुंदर पांडे सिगांही मडंल अध्यक्ष श्री विकास मिश्रा जी, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव जी. नागेंद्र सिंह सिंगर. हरीश पांडे जी. महेश गुप्ता जी. योगेंद्र चतुर्वेदी जी. राहुल निषाद. आशीष पांडे. विनय मिश्रा. सुनील बत्रा जी, राम प्रकाश सोनी जी, , रत्नेश सिंह दारा, सुमित परमार जूनी, श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी, आशू रस्तोगी जी, श्री सुशील त्रिवेदी, कमल जयसवाल,सागर गुप्ता,दिव्यांशु अग्रवाल, विनय जयसवाल. श्याम सुंदर आशीष पांडे . सागर गुप्ता व काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,सभी प्रकोष्ठ मोर्चा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ में उपस्थित रहा.