योगेश कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तहसील पलिया के ग्राम त्रिकोलिया पढुआ की है । तीन बार के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार मुन्ना की दबंगों द्वारा मारपीट से हालत बिगड़ी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम। वही उनके पुत्र संजीव कुमार मुन्ना को लगी लाठी हालात गंभीर।
त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर स्थित जमीन पर चल रहा था मुकदमा।परिवार का आरोप सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे कब्जा करने।
परिवारी जनों का आरोप किशन कुमार गुप्ता पक्ष के लोगो ने मिलकर पूर्व विधायक व उनके पुत्र के साथ की मारपीट पूर्व विधायक की अस्पताल ले जाते हुए मौत पीड़ित के पुत्र ने लगाया पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप।