असलम की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी।कोतवाली तिकुनिया में तैनात कोतवाल के कारनामों की फेहरिस्त कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।आए दिन कोई न कोईअजब गजब कारनामा ऐसा गुल खिला देता है।जिससे खाकी पर सवालिया निशान लगना शुरू हो जाते हैं और संज्ञेय अपराध के नामजद अपराधियों के साथ गलबहिया करते घूमते हैं एस०आई० नासिर कुरेशी व कोतवाल हनुमन्त प्रसाद इनका एक वीडियो अपराधी के साथ नेपाल सैर करने का वायरल हुआ था।जिसकी जांच कप्तान ने सी.ओ निघासन को सौंपी है।उक्त जांच में भी कोतवाल हनुमन्त प्रसाद द्वारा फर्जी तरीके से आधारहीन कहानी गढ़कर व सी.ओ कार्यालय में तालमेल बैठाकर अपने को क्लीन चिट हासिल करने के प्रयासरत हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाल हनुमन्त प्रसाद व एस०आई० नासिर कुरैशी द्वारा सी.ओ व पुलिस अधीक्षक खीरी को दी गई सफाई में भी खेलकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है जो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एस०आई० नासिर कुरैशी व कोतवाल तिकुनिया आगजनी के मेन नामजद आरोपी जगदीप सिंह जग्गा के साथ सीशा पानी नेपाल की सैर करते पाए गए थे वह 5 जनवरी 2020 का है जो यह सिद्ध करता है कोतवाल व एस०आई० 5 जनवरी को जगदीप सिंह जग्गा के साथ शीशा पानी सैर करने ही गए थे और कोतवाल जिस मर्डर केस के आरोपी की गिरफ्तारी की बात करते हैं वह मर्डर 24 जनवरी को हुआ था।क्या कोतवाल व एस०आई० तिकुनिया मर्डर की घटना घटित होने से पहले ही आरोपी को पकड़ने गए या फिर मर्डर होने की घटना घटित होने की जानकारी इनको पहले से ही थी ? इनकी बयानबाजी इनके द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा की स्वयं में पोल खोल रहा है और आरोपी जग्गा के साथ इनकी मिलीभगत वाली मिली सुविधा शुल्क भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है इसी क्रम में एस० आई० नासिर कुरैशी ने विपक्षीगणों से मोटा पैसा लेकर साक्ष्यो को दरकिनार करते हुए 4 लोगों के नाम निकाल दिया पीड़िता ने कोतवाली के इस रिश्वतखोरी व भ्रष्ट आचरण की शिकायत मुख्यमंत्री,डी०जी० पी० से कर किसी अन्य थाने से विवेचना कराए जाने की मांग की है।