योगेश कुमार की रिपोर्ट
जंगबहादुर गंज खीरी:–दो अंतर जनपदीय शातिर वाहन चोर ब लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 6 मोटरसाइकिले ब दो तमंचे कारतूस सहित बरामद कर जेल भेज दिया है। बता दें कि कोतवाली पसगवां प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियान के तहत 25 अगस्त शाम करीब 12:50 बजे सुनौआ हाल्ट के पास से अभियुक्त इस्लाम पुत्र जलील निवासी चेना थाना मझिला हरदोई दूसरा अभियुक्त सुमिन्द्र उर्फ लल्ला पुत्र सुख पाल निवासी ढकिया बडगूजर थाना पसगवां खीरी के पास से दो मोटरसाइकिले मौके पर व चार अन्य मोटरसाइकिले चोरी की बरामद कर अभियुक्तों के पास से दो तमंचे एक 315 बोर ब दूसरा 32 बोर ब दो, दो कारतूस बरामद किये, दोनों अभियुक्तों पर संगीन धाराओं में 11 मुकदमा पंजीकृत हैं हरदोई में 8, गाजियाबाद में 2 ,पसगवां में 1 धारा 302 ,307 में भी मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह,चौकी प्रभारी उचौलिया हर्षित कुमार सिंह, जेबी गंज चौकी प्रभारी विशंभर दयाल सिंह,उप निरीक्षक राजेंद्र यादव,हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत वर्मा,कांस्टेबल राजमंगल, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अक्षय मान,आदि पुलिसकर्मी टीम में सम्मिलित रहे हैं।