योगेश कुमार की रिपोर्ट
निघासन/बम्हनपुर (लखीमपुर खीरी)। पलिया निघासन स्टेट हाईवे पर कोदीबाबा गांव के पास एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस खाई में गिरने से बच गईं। जालंधर से बहराइच जा रही अनियंत्रित बस कोदीबाबा के पास लगे एक पेड़ के सहारे रुक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में कई यात्री थे।
बस में सवार यात्रियों बहराइच के अकबरपुर निवासी श्याम लाल, राजू, भरतनाथ मिश्रा आदि ने बताया कि वे जालंधर किसी काम से गए थे। वहां से वह पलिया यूनियन की प्राइवेट बस से घर लौट रहे थे। आरोप है कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर कोदीबाबा गांव के बस अनियंत्रित हो गई और एक मोटे पेड़ से टकराकर रुक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से बस को मुख्य मार्ग पर लाई। यात्रियों का कहना है कि अगर पेड़ नहीं होता तो बस खाई में गिर जाती और बढ़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
जंगबहादुरगंज/पसगवां। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उदयपुर के पास एनएच-24 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जनपद शाहजहांपुर कोतवाली कांट के ग्राम जरावन निवासी नेत्रपाल सिंह यादव भैया दूज के दिन बाइक से अपनी पत्नी पूनम (42) के साथ अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरधारी पुरबा आया था। नेत्रपाल सिंह मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे बाइक से पत्नी पूनम के साथ वापस अपने घर लौट रहा था। ग्राम उदयपुर के निकट बाइक को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी । पूनम बाइक से नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया पूनम के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है जबकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। मृतका पूनम के दो पुत्र और दो पुत्रियां है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।