विशेष संवाददाता
लखीमपुर खीरी। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बार्डर के सीमाई गांवों में भ्रमण कर नागरिकों को जागरूक किया। टीम ने खखरौला कैम्प पर शिविर लगाकर नेपाल से आने वाले नागरिकों की इंट्री कर पूछताछ की। चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। विभाग की टीम ने सीमाई गांव सूरतनगर, इंद्रनगर, गंगानगर, रननगर आदि गांवों में जाकर चैपाल लगाई और लोगों को वायरस से जुड़ी जानकारी दी तथा चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा भेजे गए पर्चे भी वितरित किए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीमा पर स्थित एसएसबी कैम्प खखरौला पर शिविर लगाकर नेपाल से आने वाले नागरिकों की इंट्री कर पूछताछ की और नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को भी मास्क पहनकर नेपाल जाने को कहा है। तिकुनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि इलाके में वायरस से पीड़ित कोई भी नहीं है फिर भी लोगों को जागरूक कर सचेत किया जा रहा है।
साथ ही आगे कहा कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसोला कलां निवासी मो. आजम चीन से आया है, जिसकी निगरानी कर उसे लोगों से कम मिलने तथा जरूरी एहितयात बरतने को कहा गया है। टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. लालजी पासी, तिकुनियां पीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल पटेल, फार्मासिस्ट बीएन सिंह, आलोक वर्मा, एएनएम पुष्पा देवी व तुलसी जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।