मोहित राय की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम हाथ/पैर एवं कैलीपर लगाने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन माह जनवरी एवं फरवरी में किया गया था। उक्त शिविरों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने चयनित फर्म एच.एच.डब्लू केयर प्रोडेक्ट प्रा.लि. इन्दौर मध्यप्रदेश द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों के परीक्षणोंपरांत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलीपर, आर्थो सू इत्यादि) तैयार कर लिए है। जिसका निःशुल्क वितरण विकासखण्ड मुख्यालयों पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को ब्लाक लखीमपुर, नकहा, बेहजम, फूलबेहड़ एवं नगरीय क्षेत्र ओयल, खीरी व लखीमपुर हेतु ब्लाक मुख्यालय लखीमपुर में, 24 फरवरी को ब्लाक मोहम्मदी, पसगंवा, मितौली व नगरीय क्षेत्र मोहम्मदी व बरबर के लिए ब्लाक मुख्यालय मोहम्मदी में, 25 फरवरी को ब्लाक गोला, बाकेगंज, बिजुआ, नगरीय क्षेत्र गोला व मैलानी हेतु ब्लाक मुख्यालय गोला में, 26 फरवरी को ब्लाक निघासन, पलिया व नगरीय क्षेत्र पलिया, सिंगाही हेतु ब्लाक मुख्यालय निघासन में, 27 फरवरी को ब्लाक धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़ व नगरीय क्षेत्र धौरहरा हेतु ब्लाक मुख्यालय धौरहरा में वितरण शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होनें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त शिविर के आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।