योगेश कुमार कि रिपोर्ट
थाना क्षेत्र की पंचायत सिधौना का मामला आवारा पशुओं की वजह से किसान रात भर खेंतो की रखवाली करते करते मारपीट पर अामदा हो जाते है किसान बाबूराम यादव पुत्र महावीर रात 11 बजे अपने खेत मे धान की फसल की रखवाली कर रहे थे की गायों का झुंड खेत मे जाने लगा जिसे देख बाबूराम गायों को गाँव की तरफ भगाने लगे दूसरे खेत की रखवाली कर रहे रामपाल गाली गलौज करने लगा मना करने पर लाठी से बाबूराम के सर पर वार कर दिया जिससे उनका सर फट गया मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पी आर वी को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी व पीड़ित को लेकर पहुंची थाने।