मोहित राय की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध अधेड़ (50) की मौत शनिवार को मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद उसी के साथ भर्ती पत्नी ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि अस्पताल वालों ने समय पर इलाज करने में लापरवाही की और टीक ढंग से इलाज न मिले पर उनके पति की मृत्यु हो गई।
सीएमएस डॉ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि संदिग्ध को एक दिन पहले आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। इसको निमोनिया की शिकायत थी। साथ ही इसका करीब एक माह से भीरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मरीज के साथ ही उसकी पत्नी को भी भर्ती किया गया था। दोनों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। उसमें कोरोना के लक्षण थे। फिलहाल शव को सील कर पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रखा जा रहा है। रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा