गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के ग्राम बुढऩामऊ में नलकूप पर सो रहे ग्रामीण का शव संदिग्ध अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला। शव जिस अवस्था में है, उससे साफ है उसकी धारदार अथवा वजनदार हथियार से हत्या की गयी। सिर पर चोटें थीं तथा आस-पास खून पड़ा था। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह व फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बुढऩामऊ निवासी अनिल कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि उनका छोटा भाई रामकुमार (50) सोमवार रात्रि नौ बजे घर से खाना खाकर रोज की भांति ट्यूबवेल पर सोने चले गये थे। सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि भाई ट्यूबवेल के बाहर चारपाई पर पड़े हैं। वहाँ जाकर देखा तो रामकुमार का शव चारपाई पर पट अवस्था में पड़ा हुआ था। आस-पास काफी खून था। सिर पर गम्भीर घाव था। खून के छींटे नलकूप की दीवार पर पड़े मिले। अनिल कुमार ने भाई की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गयी। फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पता किया जा रहा है कि मृतक की किससे रंजिश थी और किस कारण हत्या की गयी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।