देवेश कटियार की रिपोर्ट
कानपुर के नदिया बुजुर्ग में कौशल किशोर धाम भागवत व विष्णु यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें बिल्हौर विधान सभा की सपा नेत्री रचना सिंह ने कौशल किशोर धाम पहुंचकर सभी भागवताचार्य को साल भेट कर आशीर्वाद लिया द एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशांकमिश्रा व सुसील मिश्रा ने कौशल किशोर धाम पहुंचकर वहां उपस्थित सभी कलाकारों को साल भेटकर आशीर्वाद लिया।