अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर में नवाबगंज की विष्णुपुरी कॉलोनी में मेडिकल स्टोर में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग। दुकान में लाखों रुपये की दवाइयां व फर्नीचर जल गया। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज फायर स्टेशन की टीम ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक नवाबगंज निवासी बीनू खान की विष्णुपुरी कॉलोनी के रामचंद्र चौराहे के पास यूनाइटेड मेडिकल स्टोर नाम पर दुकान है। सोमवार रात बीनू दुकान बंद करके घर गए थे। मंगलवार सुबह लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देख कर उन्हें और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी पहुंची और फायरमैनों ने दुकान का शटर खुलवाकर आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान इलाके की विद्युत सप्लाई भी बंद कराई गई।
नवाबगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि आग संभवत शार्ट सर्किट होने से लगी थी। इसमें दुकान में रखा माल जलकर राख हो गया। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो सका है।