रिपोटर-अनिल कुमार
कानपुर में एक अजीब कहानी सामने आई है। जिसमें पहले तो फेसबुक के माध्यम से प्यार परवान चढ़ा, लेकिन कुछ समय बाद ही कहानी में मोड़ आ गया। दरअसल लड़की को औरैया के युवक से प्रेम हो गया था। दोस्ती के नाम पर शुरू हुआ रिश्ता प्रेम में बदल गया। दोनों कानपुर मं एक साथ रहने भी लगे। अचानक प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ दिया।
एक गांव निवासी युवती ने सीएम पोर्टल पर कुछ दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी। युवती के मुताबिक फेसबुक के जरिए औरैया के चनौरा गांव निवासी युवक से प्रेम हो गया। मोबाइल नंबर से दोनों में बात हुई और एक दिन मिल गए। मिलने के बाद दोनों अपने-अपने घरों को छोड़कर कानपुर रहने लगे। वहां पर जब गर्भावस्था में पहुंची तो युवक को जानकारी दी। युवक ने हाथ से मोबाइल छीना और मारपीट करने के बाद भाग गया।
जांच करने गए एसएसआइ महेंद्र सिंह ने युवती से बातचीत की। इसमें मामला का रुख बदल गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक पर एरवा कटरा में एक मुकदमा युवती दर्ज करा चुकी है और अब एक और मुकदमा दर्ज कराना चाह रही है। जबकि युवती ने एक दूसरे युवक पर प्रेम-प्रसंग के मामले में लखनऊ के ठाकुरगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी और दोषी पर कार्रवाई तय है।