अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर -गोविंद नगर में शुक्रवार की दोपहर टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। टेंट हाउस संचालक की सूचना पर गोविंद नगर की पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान आसपास के बहुमंजिला घरों से लोग बाहर निकल आए, आग की तेज लपटें निकलते देखकर इलाके में दहशत बना रहा।
कश्मीरी लाल कपूर के बेटे संजय गोविंद नगर में गेस्ट हाउस और आदर्श टेंट हाउस का संचालन करते हैं। संजय ने घर के ठीक पीछे दूसरे मकान में टेंट हाउस का गोदाम बना रखा है। गोदाम में कर्मचारी ने दीपक जलाकर रखने के बाद टेंट हाउस ऑफिस चला गया था। दीपक की लौ से टेंट के कपड़ों ने आग पकड़ ली।
देखते ही देखते आग की लपटें पूरे गोदाम में फैल गईं। ग्राउंड फ्लोर और ऊपरी मंजिल में रखा सामान तेजी से जलने लगा। आग की तेज लपटें देखकर आसपास के इलाके में दहशत पड़ोस में बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। पड़ोसी महिला ने टेंट हाउस मालिक को सूचना दी। इसके बाद दमकल की लगभग आधा दर्जन पहुंची गाड़ियां।
लकड़ी, कपड़ा और फाइवर डेकोरेशन का सामान होने से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के घरों में धुंआ भरने के कारण पुलिस और दमकल के जवानों ने तिलकराज कालरा, पंकज शर्मा के घर खाली कराये।