अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर- जििले के बिधनू में सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गए। विजय कुमार बाजपेयी पत्नी शिवकुमारी (60) के साथ बाइक से घाटमपुर के भेलसा अपने गांव जा रहे थे।
बिधनू कस्बे के एसबीआई बैंक के सामने ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी उछल कर हाईवे में गिर गई। भागने के चक्कर मे ट्रक ने महिला को रौंद दिया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गयी।
पति मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विजय को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।