अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर-जिले में अस्पताल के आईसीयू में रविवार सुबह आग लगी वहां 150 से ज्यादा मरीज थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। कुछ मरीजों को खिड़की का शीशा तोड़कर निकाला गया। हालांकि आग लगने के बाद मची अफरातफरी के बीच एक मरीज की मौत हो गई।
सभी मरीजों को शिफ्ट करा दिया गया है। वहीं, सूचना पर दमकर की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक गंभीर रोगी की आग लगने से पहले सुबह 6:45 बजे मौत हो गई थी। एक अन्य रोगी की सुबह 9:30 पर मौत हुई है।
एसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पहली मंजिल पर 9 मरीजों के फंसे होने की सूचना मिली है। उन्हें उसी मंजिल पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। खिड़कियों के शीशे तोड़कर वेंटीलेशन की व्यवस्था कर दी गई है। धुआं कम होने पर ग्राउंड फ्लोर चेक किया जाएगा।
पुरानी बिल्डिंग में करीब 150 मरीज थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया। एहतियात के तौर पर 10 एंबुलेंस लगाई गई हैं। नई बिल्डिंग में अस्थाई तौर पर मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। ऑक्सीजन स्कोप एंड सिस्टम भी पहुंचा दिए गए हैं।