घर घर पहुँच कर निकाले खाते से रुपए ,बाहर न निकलने की दी सलाह
जलालाबाद -विकासखण्ड जलालाबाद के ग्राम मिरगावां में डाक कर्मचारी अपनी परवाह न करके जनता को राहत देने में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है ।कोरोना महामारी के चलते शाखा जलालाबाद से संबंधित शाखा डाकघर मिरगावां में श्याम किशोर पाठक व अमित वर्मा कार्यरत है उन्होंने जनता की सुविधा देने के लिए उनके घर घर जाकर रुपये निकालने का फैसला किया ।श्याम किशोर पाठक का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री लॉक डाउन के चलते सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि अपने घरों से बाहर न निकले ऐसे में यदि जनता रुपये निकालने के लिए बाहर आएगी तो लोगो को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ सकता है ।हम लोगो ने जनता को राहत देने के लिए उनके डोर टू डोर जाकर जनता की सेवा करने का मौका मिला और काफी हद तक हम चाहते है कि जनता माननीय प्रधानमंत्री के इस फैसले का पालन करे ।
इससे लगने वाली भीड़ से भी बचा जा सकता है ,हमारा समस्त लोगो से कहना है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे ताकि इस महामारी से निजात पाई जा सके