रवि तिवारी की रिपोर्ट
कन्नौज– दिल्ली से अपने पति के साथ बिहार जाने के लिए निकली एक महिला बुधवार को अपने पति से बिछुड़ गई। परेशान होकर महिला कन्नौज की सड़कों पर भटकने लगी। ऐसे में कन्नौज-मकरंदनगर रोड पर बिजली पॉवर हाउस के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर रात करीब नौ बजे मकरंदनगर निवासी शुभम तिवारी और अंकित पाल ने महिला को परेशान देखा तो उससे पूछताछ की। पति से बिछुड़ने की वजह से महिला बदहवास थी तो ज्यादा कुछ बता नहीं सकी। हालांकि महिला ने बताया कि उसका नाम जूली शर्मा है और उसका पति प्रदीप शर्मा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। लॉकडाउन के कारण वह अपने पति के साथ दिल्ली से ट्रेन पर सवार होकर बिहार के आसरगंज जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह कन्नौज कैसे आ गई, यह बात नहीं बता सकी। ऐसे में अंकित पाल ने चीता मोबाइल के सिपाहियों मोनू शर्मा तथा जावेद को सूचना दी। दोनों ही सिपाहियों ने तत्काल महिला को क्रिस्तु ज्योति स्कूल स्थित कोरेण्टाइन सेंटर पहुंचा दिया। सिपाहियों ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव और खाने-पीने के प्रबंध को देखते हुए महिला को कोरेण्टाइन सेंटर पहुंचा दिया। यह स्थान महिला के लिए सुरक्षित भी है।