अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
अयोध्या -कामाख्या पीठ के पूज्य महाराज श्री आदरणीय इंद्रेश कौशिक जी द्वारा कामाख्या भव्य दीपोत्सव-2022 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कामाख्या धाम में कल रविवार को दोपहर 12 बजे दीपोत्सव समन्वयकों व समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने की। कौशिक महाराज ने दीपोत्सव समिति के समन्वयकों से कार्य प्रगति एवं उनके दायित्वों से अवगत कराया। बैठक में महाराज श्री ने आयोजन स्थल पर दीपों की आपूर्ति जैसें प्रमुख विन्दुओं को अंतिम रूप दिए जाने पर भी चर्चाएं किया। इसके अतिरिक्त महाराज श्री जी ने समन्वयकों से कहा कि अब मिशन के रूप में प्रतिबद्ध होकर कार्य में जुट जाए। आप सभी के सहयोग से 22 अक्टूबर, 2022 को होने वाला दिव्य दीपोत्सव भव्य बनेगा और कामाख्या धाम में हजारों दीपक जलाकर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में महाराज श्री ने बताया कि 22अक्टूबर को सैकड़ों वालंटियर्स कामाख्या धाम पर रहेंगे। शुभम तिवारी जी भी सैकड़ों वालंटियर्स लेकर सुबह कामाख्या धाम पहुंच जाएंगे, वहीं अन्य कई जगह के वालंटियर्स अपने गतव्य स्थान से दीपोत्सव स्थल पर पहुॅचेंगे। बैठक में दीपोत्सव कार्यक्रम के संयोजक शनी मिश्रा ने बताया कि दीपोत्सव में हजारों दीए जलाने के लिए धाम पर दीए बिछाये जाएंगे और लेजर शो तथा लाइटिंग बरकरार रहेगी। दीपोत्सव को लेकर स्थानीय लोगो से भी सुझाव मांगे गए हैं। विगत वर्ष की तरह संपूर्ण कामाख्या क्षेत्र एक साथ उत्सव मनाए यह कामाख्या पीठ के महाराज श्री जी की मंशा है। बैठक में सुग्रीव दास, कामाख्या धाम पुजारी मैथिली शरण दास,शनी मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह रन्नु,सरवन दूबे,आनंद शुक्ला, अंशू मिश्रा, राघवेन्द्र शर्मा राजू, राकेश तिवारी, धनंजय सिंह,प्रदीप सिंह, अंशुमान सिंह,अंबरीश शुक्ला,बद्री विशाल तिवारी, ज्ञान मिश्रा, भोले शंकर गुप्ता,अमर यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।