सब इंस्पेक्टर से केंद्रीय कानून मंत्री बनने तक का सफर !! अखिलेश यादव को टककर देने के लिए बीजेपी ने जिस एसपी सिंह बघेल को उतारा हे , वो बघेल यूपी पुलिस में दरोगा भर्ती हुए थे और उसी दौरान उन्हें सीएम मुलायम सिंह यादव का PSO बनाया गया था , बघेल की सेवा से मुलायम इतने प्रभावित हुए की उन्हें नौकरी से इस्तीफा दिलवा दिया और बघेल को सपा के टिकट पर चुनाव लड़वाया और बघेल पहली बार ही जीत गए थे , इन्हे मंत्री बनाया गया था , लेकिन जब सपा डूबती नाव बनी तो बघेल ने सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया , बीजेपी के टिकट पर आगरा से सांसद बनने के बाद उन्हें केंद्रीय कानून राज्य मंत्री बना दिया , अब उन्हें ही गुरु मुलायम के पुत्र अखिलेश के सामने उतार दिया है |